पुणे के जिम मालिकों ने कामकाज बहाल करने देने की अनुमति मांगी

Loading

पुणे. लॉकडाउन के चलते बंद पुणे के जिम और फिटनेस केंद्रों के मालिकों ने बुधवार को नगर निकाय के अधिकारियों से अपना कामकाज बहाल करने की इजाजत देने का अनुरोध किया. कई जिम संचालक, फिटनेस प्रशिक्षक और अन्य संबंधित कर्मी पुणे नगर निगम के सामने एकत्र हुए और उन्होंने अपनी मांग रखी. 

पुणे फिटनेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश काले ने बताया कि जिम और फिटनेस क्लब करीब तीन माह से बंद पड़े है, ऐसे में उनके मालिकों, प्रशिक्षकों एवं अन्य संबंधित कर्मियों तथा संबंधित पोषाहार के दुकानदारों के सामने मुश्किलें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि जिम मालिक अपना ईएमआई, किराया, बिजली बिल, प्रशिक्षकों एवं अन्य संबंधित कर्मियों की तनख्वाह का भुगतान करने के लिए जिद्दोजेहद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम जिम खोलने के दौरान सभी निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए तैयार हैं. हमने अपनी ओर से कुछ उपायों की सूची सौंपी है जिसे जिम को खोलने पर अपनाया जा सकता है. पुणे नगर निगम के आयुक्त शेखर गायकवाड़ को एक मांगपत्र सौंपा गया है.