दिसंबर तक शुरू होगी पुणे मेट्रो

    Loading

    पुणे. पुणे (Pune) और पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) के बीच मेट्रो (Metro) यात्री सेवा दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। यह सेवा वनाज से रामवाड़ी मार्ग (Vanaj to Ramwadi Marg) पर वनाज से गरवारे कॉलेज (Vanaj to Garware College) तक पांच किलोमीटर मार्ग पर और पिंपरी-चिंचवड से स्वारगेट मार्ग पर पिंपरी महानगरपालिका से फुगेवाड़ी तक सात किलोमीटर मार्ग पर शुरू की जाएगी। मेट्रो टिकट की कीमत दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर तय होंगी और पहले एक किलोमीटर के टिकट की कीमत 10 रुपए होगी। मेट्रो से साइकिल लेकर यात्रा करना भी संभव होगा।

    महामेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित और मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने फुगेवाड़ी स्टेशन से संत तुकारामनगर स्टेशन और संत तुकारामनगर स्टेशन से फुगेवाड़ी स्टेशन तक ट्रायल यात्रा की। यात्रा के दौरान साइकिल को लिफ्ट के जरिए मेट्रो स्टेशन फुगेवाड़ी के प्लेटफॉर्म पर लाया गया। इसके बाद वह साइकिल से मेट्रो के डिब्बे में दाखिल हुआ। संत तुकारामनगर स्टेशन पर मेट्रो पहुंचने के बाद लिफ्ट से साइकिल को बाहर लाया गया। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. बृजेश दीक्षित ने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के बीच कुल 12 किमी की दूरी तक मेट्रो दिसंबर के अंत तक चालू हो जाएगी।

    टिकट की कीमत दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर तय की गई

    पुणे मेट्रो के टिकट की कीमत दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर तय की गई है। पहले एक किलोमीटर के लिए टिकट की कीमत 10 रुपए होगी। इसके बाद, जैसे-जैसे यात्रा के चरण और दूरियां बढ़ती हैं, टिकट की कीमत कम होती जाती है। मेट्रो से महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए ‘नारी शक्ति’ नाम से एक अलग कोच होगा। सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के डिब्बों में सीसीटीवी सिस्टम लगाया जाएगा। यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सभी स्टेशनों और कोचों में सीसीटीवी लगे होंगे। 

    मेट्रो से साइकिल लेकर यात्रा करना भी संभव होगा

    साइकिल को बढ़ावा देने और साइकिल के शहर पुणे की पुरानी पहचान को बनाए रखने के लिए साइकिल को लेकर यात्रा करना संभव होगा। चूंकि साइकिल का इस्तेमाल कर मेट्रो में यात्रा की जा सकती है, पहला और अंतिम चरण दो अलग-अलग यात्रा सुविधाओं का संयोजन होगा, ऐसा डॉ. दीक्षित ने स्पष्ट किया। मेट्रो के डिब्बों में साइकिल चालकों के लिए उपयुक्त नोटिस बोर्ड और गाइड बोर्ड लगे होंगे। इस पहल को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। साइकिल और मेट्रो के इस्तेमाल से छात्रों, कामगारों, कर्मचारियों, महिलाओं, वेंडरों, होम डिलीवरी स्टाफ को काफी फायदा होगा।