पुणे रेल मंडल ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

Loading

पुणे. पुणे रेल मंडल पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. विभिन्न स्टेशनों, डिपो, कार्यालयों आदि रेल परिसरों में व्यापक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए. पुणे, कोल्हापुर, मिरज, सातारा, नीरा सहित कई स्टेशनों तथा रेल परिसरों में आयोजित किए गए कार्यक्रमों के दौरान रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

पुणे में मंडल रेल प्रबंधक रेणु शर्मा ने अपर मंडल रेल प्रबंधक सहर्ष बाजपेई सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ डीआरएम ऑफिस तथा संगम पार्क रेल आवास परिसर में वृक्षारोपण किया. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास लगाए गए पौधे

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने बताया कि पुणे स्टेशन परिसर में भी बड़ी संख्या में सभी विभागों के सुपरवाइजरों ने वृक्षारोपण किया. स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य प्रवेश द्वार के रैंप के किनारे तथा महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास वृक्ष लगाए गए. इसके अलावा स्टेशन प्रबंधक सुनील ढोबले, अजय सिन्हा, एस. के. मिश्रा, रंजीत, आरपीएफ निरीक्षक अश्विनी कुमार, चीफ लोको इंस्पेक्टर पी. वी. माली, सेफ्टी काउंसलर, धनंजय, आईआरएसडीसी के नोडल अधिकारी रमेश खोत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल पोतदार, प्रेमनाथ, योगेश आदि ने भी स्टेशन पर पौधे लगाए.