बारिश के चलते पुणे विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द

Loading

पुणे. पुणे में गत रात तूफानी बारिश ने झकझोर कर रख दिया. इसका असर गुरुवार को पुणे के जनजीवन पर देखा गया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षा की घोषणा की थी. मगर भारी बारिश के कारण गुरुवार को होने वाली सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गईं. इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जारी की गई. परीक्षा की संशोधित समय सारिणी जल्द जारी की जाएगी, यह भी विश्वविद्यालय की ओर से सूचित किया गया है.

विद्यार्थियों को होनेवाली दिक्कतों की वजह से निर्णय

राज्य के अधिकांश हिस्सों में अतिवृष्टि की चेतावनी होने की वजह से विधार्थियों की सुरक्षा का विचार करते हुए गुरुवार को होने वाली ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षा आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बारिश के कारण अधिकांश जगहों पर बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है. ऐसे में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत पैदा हो सकती है. साथ ही अतिवृष्टि की वजह से ऑफलाइन परीक्षा देने आने वाले विधार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.  इसे ध्यान में रखते हुए पुणे विश्वविद्यालय ने 15 अक्टूबर को होने वाली सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी है. परीक्षा की संशोधित समयसारिणी जल्द जारी की जाएगी.