File Photo
File Photo

Loading

पुणे. बेमौसम बारिश की वजह से जमीन के नीचे के अधिकांश सांप बाहर आ जाते है. इसी तरह का एक शहर के लिए दुर्लभ खापरखवल्या (यूरोपेल्टिस) सांप पुणे के कर्वे नगर स्थित शहीद मेजर प्रताप ताथवडे गार्डन में मिला है. 

धामिन जाति के सांप से अधिक धीमी गति से चलने वाला यह सांप नितिन कन्धारे को मिला. उन्होंने प्राणी मित्र प्रणेता खर्डेकर को बुलाया और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. खर्डेकर ने बताया कि यह सांप विषैला नहीं है और बारिश में ही मिलता है.

जहरीला नहीं है यह सांप

खापरखवल्या सांप की विशेषता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत में मिलने वाला गैर विष वाला सांप है जो सामान्य रूप से जमीन में रहता है और केंचुआ, चीटियां और कीटों को खाता है. यह सांप पश्चिम घाट में ज्यादा मिलता है. जमीन को भुसभुसा रखने, चीटियों के साथ ज़मीन के अन्य कीटों की संख्या को मर्यादित रखने और नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में यह सांप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.