Water
File Photo

Loading

  • कात्रज-सहकारनगर में एक दिन पानी सप्लाई बंद

पुणे. वड़गांव जलशुद्धिकरण केंद्र के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति सप्ताह में एक दिन बंद रखकर अन्य क्षेत्रों में पानी सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है. इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में एक दिन जलापूर्ति नहीं होगी. सोमवार 14 सितंबर से इस पर अमल किया जाएगा. जलापूर्ति विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. 

बता दें कि सिंचाई विभाग द्वारा खड़कवासला डैम से पुणे शहर को की जाने वाली जलापूर्ति पर पाबंदी के चलते इससे पहले कुछ क्षेत्रों में 29 अगस्त से सप्ताह में अल्टरनेड डेज पानी की सप्लाई बंद रखी जा रही थी, लेकिन गणेशोत्सव और 10 सितंबर को लिए गए क्लोजर की वजह से संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति रखी गई थी.

इन क्षेत्रों में उक्त निर्णय पर अमल होगा

  • सोमवार : भारती विद्यापीठ परिसर, चंद्रभागानगर. बालकृष्ण सोसायटी परिसर, राजमुद्रा सोसायटी, अक्षय नगर, आंबेगांव पठार परिसर स.नं. 15 से स.नं. 41. (600 मि.मी. लाइन)  
  • मंगलवार : सुदत्त संकुल परिसर, तुकाईनगर, दामोदर नगर, विश्रांति नगर, गोयल गंगा, आनंद विहार, हिंगणे, आनंद नगर, राम नगर, महावीर नगर, कांडगे पार्क, मोहिते टाउनशिप परिसर, खोराड़बस्ती तथा पूरा वड़गांव. (600 मि.मी. ग्रेविटी लाइन) 
  • बुधवार : सहकारनगर, धनकवड़ी गांव, तलजाई ग्रीन परिसर, स.नं. 2, 3 व बालाजीनगर आदि क्षेत्र (150/200/400 मि.मी. लाइन, श्रीहरि टंकी)
  •  गुरुवार : बाबूराव सणस विद्यालय, उत्कर्ष सोसायटी, लेन नं. 1 से 34 परिसर, चव्हाणबाग, डीएसके रोड, वेंकटेश सेरेनिटी परिसर, हाईब्लीस सोसायटी, नांदेड फाटा तक, राजयोग सोसायटी, लोकमत ऑफिस तक का भाग, आनंद मंगल कार्यालय परिसर, अभिरुचि परिसर, समर्थ नगर, दांगट नगर, वड़गांव बुद्रुक, हाई-वे बाइपास परिसर, नारायण गांव, धायरी, गोयल गंगा, सनसिटी रोड परिसर, विठ्ठलवाड़ी, ओंकार गार्डन से सटे मुहल्ले, अमृता नगर, सावरकर नगर, नेशनल पार्क, माणिकबाग परिसर आदि. (711 मि.मी. ग्रैविटी लाइन) 
  •  शुक्रवार : संतोष नगर, दत्त नगर, आंबेगांव खुर्द, अंजलि नगर, जांभुलवाड़ी रोड, टेल्को कॉलोनी, लेक-विस्टा सोसायटी परिसर आदि. (आगम मंदिर टंकी)
  • शनिवार : राजीव गांधी नगर, चैत्रबन वसाहत, पद्मावती नगर, अंबिका नगर, पवन नगर, श्रेयस नगर, काकड़े बस्ती, अश्रफ नगर, ग्रीन पार्क, हगवणे बस्ती, कोंढवा बुद्रुक गांव, पुण्यधाम आश्रम रोड, कामठे नगर, बधे बस्ती, टिलेकर नगर भाग-1, साई नगर, गजानन नगर, पारगे नगर, येवलेवाड़ी, सरगम चाल, अजमेरा पार्क, रॉयल पार्क परिसर, लक्ष्मी नगर परिसर, शिवशंभो नगर, जयहिंद नगर, शेलके बस्ती, सावरकर नगर, गणेश नगर, महानंदा सोसायटी, तुलजा भवानी नगर, खामकर बस्ती, प्रेम नगर, संगम होटल, स्वामी समर्थ नगर, बिणु मेहता नगर, आंबेडकर नगर, खड़के बस्ती आदि. (कोंढवा बुद्रुक परिसर)
  • रविवार : कात्रज गांव, गुजरवाड़ी वाटा, निंबालकर बस्ती, गाेकुलनगर, शिवशंभो नगर, भारत नगर, राजस सोसायटी, भूषण व इंद्रप्रस्थ सोसायटी, सुखसागर नगर भाग 1 व भाग 2, बनकर स्कूल परिसर, महादेव नगर, उत्कर्ष सोसायटी परिसर, शेलार मला, वरखड़े नगर, जाधव नगर, विद्या नगर परिसर, आनंदनगर परिसर, माउली नगर, विघ्नहर्ता नगर, सुंदरबन परिसर, शिक्षक सोसायटी, टिलेकर नगर भाग-2, स्वामी समर्थनगर आदि. (कात्रज परिसर)