सोलापुर स्मार्ट सिटी की बैठक में विकास कार्यों का जायजा

Loading

सोलापुर. स्मार्ट सिटी की बैठक हाल ही में सात रस्ता परिसर स्थित कार्यालय में ली गई. पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे ने बैठक की अध्यक्षता की. इस समय नए आयुक्त पी. शिवशंकर का संचालक तथा सीईओ पद पर चयन किया गया. बैठक में नये आयुक्त का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.

महापौर श्रीकांचना यन्नम, जिलाधिकारी मिलिंद शंभरकर, सभागृह नेता श्रीनिवास करली, विपक्ष के नेता महेश कोठे, संचालक नरेंद्र काटिकर, चंद्रशेखर पाटिल, नगर अभियंता संदीप कारंजे, संजय धनशेट्टी तथा वीडिओ कान्फ्रेंसिंग के जरिए नगर रचना विभाग के सहसंचालक अविनाश पाटील (पुणे). उपसचिव पी. सी धसनामा, (दिल्ली) यह संचालक शामिल हुए. इस बैठक में शहर के एलईडी लाइट तथा पोल लगाने के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई. 

कई विषयों पर की गई चर्चा

साथ में शहर में स्मार्ट सिटी के माध्यम से चल रहे सड़कों के कामों समेत सिद्धेश्वर मंदिर परिसर का सुशोभीकरण, लक्ष्मी मार्केट सुशोभीकरण, इंदिरा गांधी स्टेडियम विकसित करना, ई-टॉयलेट, डस्टबीन, उजनी से सोलापुर पाइपलाइन के संदर्भ में चर्चा की गई. इसके अलावा उजनी-सोलापुर जलवाहिनी से होने वाले फसलों के नुकसान, जमीन सर्वेक्षण का काम का जायजा तथा मापने का कार्य शुरू होने की जानकारी दी गई.

सड़कों के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया

उजनी विमान नगर परिसर में पंपिंग स्टेशन के निर्माण के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंता कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यहां पर प्रत्यक्ष भेंट कर स्थान निश्चित किया गया है. एबीडी एरिया का मल विसर्जन, जलापूर्ति पाइपलाइन, सड़कों के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया. इस समय स्मार्ट सिटी के तपन धंके, कार्यकारी अभियंता भांडेकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता कोली आदि उपस्थित थे.