सेवानिवृत्त सैनिक के घर का रास्ता किया बंद

Loading

  • पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन

पिंपरी. भारतीय सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए सैनिक के पिंपले गुरव गांव स्थित घर जाने के रास्ते के बीच मिट्टी और पत्रा शेड डाल कर कुछ गांववालों ने रास्ता बंद कर दिया. रास्ते पर डाली गई मिट्टी और पत्रा शेड हटा कर राह खुली करने की मांग को लेकर सेवानिव‍त्त सैनिक और ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञपान दिया है. इस ज्ञापन पर अवकाश प्राप्त कैप्टन सुभाष कांबले सहित उनकी पत्नी पत्नी विजयमाला कांबले, शशिकांत दुधारे, राजेंद्र कांबले, अरुण पवार, शिवाजी राजहंस, दीपक पुलेलु, तुकाराम भिमदे, भुमैया वार, सागर जाधव ने हस्ताक्षर किए है.

अतिक्रमण हटाने की मांग 

अपने ज्ञापन में सुभाष कांबले की पत्नी विजयमाला ने कहा है कि सेना से निवृत्त होने के बाद उनके पति सुभाष कांबले गांव में शांति से अपना जीवन यापन कर रहे हैं. विजयमाला कांबले अपनी शिकातय में कहा है कि पिंपले गुरव में सर्वे नंबर 75/1अ/1क में 3249 वर्ग फीट जगह हमारे स्वामित्ववाली है. इस जगह पर हमने अपना घर बनाया है. घर के दक्षिण में हमने अपनी जमीन पर 15 फीट का रास्ता आने जाने के छोड़ा है. लेकिन एक वर्ष पूर्व सर्वे नंबर 73 के मालिक ने हमारे इस रास्ते का अतिक्रमण किया है. अब वह इस जमीन को अपनी बता कर हमें धमकियां भी दे रहा है. उन्होंने धमकी दी है कि हम गांव वाले हैं, हम कुछ भी करेंगे, पुलिस में शिकायत की, तो देख लेंगे.की धमकी भी दी है. हालांकि नगर भूमापन अधिकारी ने 27 मार्च को जमीन का पुन: मापन करने का आदेश िदया था, लेकिन 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण यह काम नहीं हो सका. ज्ञापन में कांबले दंपति ने पुलिस कमिश्नर से उनके रास्ते में किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग की है.