Road in Vasuli village of Chakan is in ruins, people are getting worried

    Loading

    पिंपरी. एमआईडीसी (MIDC), फेज-खख, वासुली गांव (Vasuli Village) की अंदरूनी सड़क (Road) की हालत खस्ता हो गई है। कंपनी में कार्यरत कई कर्मचारी इस सड़क का उपयोग वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route) के रूप में करते हैं। रोड की स्थिति खराब होने के कारण गाड़ी चालक परेशान हो गए हैं। 

    चाकण-तलेगांव रोड पर एचपी चौक, महिंद्रा सर्कल, खालूंबरे गांव, तलवड़े ब्रिज व चिखली क्षेत्र में अक्सर भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या होने से कई लोग वासुली एनडीआरएफ गेट के पास वाली इस सड़क का उपयोग करते हैं।

    वैकल्पिक मार्ग के तौर पर कर्मी करते हैं उपयोग

    इस रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या न रहने तथा समय की बचत होने के कारण इस सड़क से गुजरना कर्मियों के लिए फायदेमंद है, लेकिन दो किलोमीटर लंबी इस सड़क पर कई जगह गड्ढे बन गये हैं और इसकी हालत खराब हो गई है। कंपनी के कर्मचारी इस सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि मेरे जैसे कई अन्य कई कामगार चाकण एम आईडीसी,फेज-ख स्थित प्राइवेट कंपनी के काम करते हैं। हर रोज पिंपरी-चिंचवड़ से चाकण आने-जाने के लिए इस सड़क का उपयोग किया जाता है। जीई कंपनी से सुदुंबरे गांव के सिद्धांत कालेज गेट तक की सड़क बदहाल हो गई है।