gun
File Photo

    Loading

    पुणे. पिस्तौल (Pistol) की नोक पर एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर डकैती की वारदात किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुणे जिला (Pune District) के हवेली तालुका स्थित खेड़ शिवापुर (Shivapur) में यह वारदात हुई है। इसमें दो लोगों ने पिस्तौल से धमकाते हुए कुदले एंड संस एचपी पेट्रोल पंप (Kudle & Sons HP Petrol Pump) 2 लाख 37 हज़ार 500 रुपए नगद और दो मोबाइल लूट लिया। 

    इस मामले में राजगड पुलिस की जानकारी के अनुसार, पुणे-सातारा महामार्ग पर खेड शिवापुर (ता.हवेली) गांव की सीमा में एल कुदले एंड संस पेट्रोल पंप है। इस पंप के ऑफिस रूम में अमोल भीमराव पंडित (31) और सुदर्शन देवीदास वानखडे दिन भर में हुए पेट्रोल डीजल की बिक्री का हिसाब कर रहे थे। 

    दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

    इसी समय दो अज्ञात लोग ऑफिस में घुस गए थे। उन दोनों ने अपने पास से रिवाल्वर निकाला और उससे धमकाते हुए 2 लाख 37 हज़ार 500 रुपए नगद और दो मोबाइल फोन कुल 2 लाख 47 हज़ार 500 रुपए की लूटपाट की और बाइक से फरार हो गए। इस बारे में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक निखिल मगदूम कर रहे हैं।