6000 students currently denied admission in Mumbai
Representational Image

Loading

पुणे. कक्षा 11वीं के सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट घोषित की गई, जिसमें 23.120 छाओं को एडमिशन दिए गये हैं। जिन विद्यार्थियों को लिस्ट के अनुसार एडमिशन अलॉट किया गया है उन्हें अपना प्रवेश निश्चित करना होगा। दूसरे राउंड के एडमिशन के लिए 46 हजार 794 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 23 हजार 120 छात्रों को एडमिशन अलॉट किया गया है। इस राउंड कुल प्रवेश क्षमता 60 हजार 599 है।

शाखा वार प्राप्त आवेदनों की संख्या और उनके आगे कोष्ठक में अलॉट हए एडमिशंस की जानकारी इस प्रकार है- आर्ट्स 4,351 (2,672), कॉमर्स 20,348 (9,762), साइंस 21.192 (10.089) MCVC903 (597)। दूसरे राउंड में वरीयता के अनुसार अलॉट किये गये एडमिशंस-आर्ट्स के 1.317, कॉमर्स के 3,733, साइंस के 3315 तथा MCVC के 564 विद्यार्थियों सहित 8,929 विद्यार्थियों को पहली वरीयता के कॉलेज मिले हैं। दूसरे राउंड में वरीयता के अनुसार अलॉट किये गये एडमिशंस आर्ट्स के 1.317 छात्रों, वाणिज्य के 3.733 छात्रों, विज्ञान के 3315 छात्रों और एमसीवीसी के 564 छात्रों को पहली पसंद के कॉलेज आवंटित किए गए हैं।

कुल आवंटन में, SSC बोर्ड के 19,896, CBSE के 2,117, ICSE के 797, IB के 7,IGCSE के 23, NIOS के 135 और अन्य बोर्डों के 45 विद्यार्थियों को कालेज अलॉट किये गये हैं। जिन विद्यार्थियों को सेकेंट राउंड में एडमिशन मिला है, उन्हें 9 दिसंबर तक संबंधित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। एडमिशन होने के बाद उसे कैंसिल कराने वाले विद्यार्थियों के नाम अगले राउंड के लिए प्रतिबंधित किये जायेंगे। ऐसे विद्यार्थियों को स्पेशल राउंड तक इंतजार करना होगा। अगले तीसरे रेगुलर राउंड से संबंधित विवरण 10 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। साथ ही बई राउंड का टाइम-टेबल बाद में घोषित किया जायेगा।