पुणे जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने दी दस्तक

  • एक महीने बाद 1 हजार से अधिक मरीज मिले

Loading

पुणे. पिछले कुछ दिनों से जिले और संभाग में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया था. इन दिनों में जिले में मिलनेवाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार से भी नीचे था. कई बार जिले में मिलनेवाले संक्रमितों का आंकड़ा 500 से भी कम रहा है. लेकिन अब कोरोना संक्रमण ने अपनी दूसरी लहर की दस्तक पुणे में दे दी है. गुरुवार को पुणे जिले में 1025 नए मरीज मिले है. एक महीने के बाद पहली बार एक हजार से अधिक मरीज मिलने से प्रशासकीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है.

मृतकों की संख्या 8 हजार के पार

महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ हजार पार कर गई है. गुरुवार संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 38 हजार 596 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 19 हजार 693 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 10 हजार 667 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 8236 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.43 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट 94.42 फीसद रह गया है.

अब तक 4.99 से अधिक को मिला डिस्चार्ज

संभागीय आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में अब तक 5 लाख 29 हजार 737 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 99 हजार 798 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 14 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है. जबकि अब तक 14 हजार 884 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. संभाग का रिकवरी रेट 94.38 व डेथ रेट 2.81 फीसदी दर्ज हुआ है. पूरे संभाग में अब तक 27 लाख 80 हजार 579 लोगों की टेस्ट की गई है.

संभाग में मिले 1596 नए मरीज

संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1596 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 1025 मरीजों के अलावा सातारा में 248, सोलापुर में 250, सांगली में 57 और कोल्हापुर जिले में 16 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं पुणे संभाग में आज 1042 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के 652, सातारा जिले के 109, सोलापुर जिले के 218, सांगली जिले के 19 और कोल्हापुर जिले के 44 मरीज शामिल हैं.

सातार : सातारा में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार 351 हो गया है. इसमें से 47 हजार 495 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 1699 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 1157 मरीजों का इलाज जारी है.

सोलापुर : सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 45 हजार 3 हो गई है. इसमें से 41 हजार 325 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 1582 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 2096 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.

सांगली : सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार 621 हो गया है. इसमें से 44 हजार 489 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 1691 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 441 मरीजों का इलाज जारी है.

कोल्हापुर : कोल्हापुर में 48 हजार 966 संक्रमितों में 1676 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 46 हजार 796 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 494 मरीजों का इलाज चल रहा है.