‘व्यापक शिक्षा नीति’ के लिए महाविकास आघाड़ी को चुनें

  • कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल तिवारी की अपील

Loading

पुणे. कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता गोपाल तिवारी ने कहा कि 21वीं सदी में देश को न केवल जाति के आधार पर, बल्कि विश्व बंधुत्व, वैज्ञानिक, व्यापक और समावेशी शिक्षा के आधार पर नीति बनाने के लिए महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों का चयन करना चाहिए. उन्होंने यह अपील रविवार शाम को जारी एक बयान में की.

गोपाल तिवारी ने कहा कि  विधान परिषद में संवैधानिक राष्ट्रवाद के लिए समर्पित दलों के प्रतिनिधियों की आवश्यकता है, जो दूरदर्शी नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं. भाजपा की नीति के माध्यम से हम 16वीं सदी की ओर जाएंगे. इस वजह से भाजपा के उम्मीदवारों को रोकना आवश्यक है.

महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों का चयन करें

तिवारी ने कहा कि यह आज देश और समाज का कर्तव्य होगा कि वह महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों का चयन करें, अपने अभियान के अंत में गोपाल तिवारी से अपील की. तिवारी के अनुसार,  राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर सरसंघचालक मोहन भागवत का भाषण भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति के स्वर को दर्शाता है. स्वतंत्रता के बाद की अवधि में देश की शैक्षिक प्रगति और साक्षरता जनसंख्या वृद्धि दर की तुलना में थोड़ा अधिक रही है.