When she gave birth to a daughter, she started harassing the married woman
File

    Loading

    पिंपरी. बेटी को जन्म देने से नाराज होकर ससुरालियों द्वारा विवाहिता के चरित्र पर संदेह जताकर उसे प्रताड़ित किए जाने का मामला पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) में सामने आया है। इस मामले में अब्दुल इसराइल मंसूरी (25), जरीना इस्माइल मंसूरी (45), इसराइल मंसूरी (58) और नसरूल्ला इसराइल (37, सभी निवासी कालेवाड़ी, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज (Case Filed) किया गया है। उनके खिलाफ 22 वर्षीया विवाहिता ने वाकड़ पुलिस थाने (Wakad Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

    वाकड़ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 जून 2017 से 22 फरवरी 2021 के दाैरान कालेवाड़ी परिसर में घटी। मामला दर्ज किए गए आराेपियाें ने विवाहिता के चरित्र पर शंका जताते हुए और उसके द्वारा लड़की काे जन्म देने के कारण उसके साथ बार-बार गाली-गलाैज करते हुए मारपीट की।

     पैसे और साेने के गहने वापस नहीं किए

    गैराज खाेलने के लिए विवाहिता से एक लाख 80 हजार रुपए लिए। आराेपियाें ने उसके पैसे और साेने के गहने वापस नहीं किए और उसे घर से निकाल दिया। इस तरह से आराेपियाें ने विवाहिता काे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। वाकड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।