वैक्सीन आने तक नहीं खुलेंगे सिंगल स्क्रीन थियेटर

Loading

पुणे. जब तक कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccine)  नहीं आती, तब तक सिंगल स्क्रीन थियेटर (Single Screen Theater) शुरू नहीं किए जा सकते, क्योंकि 50% क्षमता के साथ थियेटर चलाना अव्यावहारिक है। साथ ही फिलहाल थियेटरों को दर्शकों से बहुत कम रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन बातों के मद्देनजर सिंगल स्क्रीन थियेटर्स शुरू करना बहुत कठिन है। यह राय पूना एक्जीबिटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सदानंद मोहोल ने व्यक्त की।

राज्य सरकार ने पिछले महीने थियेटर शुरू करने की अनुमति दी थी। उसके बाद कुछ मल्टीप्लेक्स थियेटर शुरू किए गए। मगर सिंगल स्क्रीन थियेटर (Single Screen Theater) अब तक बंद ही हैं। जिन्होंने सिंगल स्क्रीन थियेटर शुरू करने का प्रयास किया, उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला। थियेटर शुरू करने पर खर्च तो बढ़ेगा, मगर उसकी तुलना में इन्कम बहुत कम होगी। इसके चलते एसोसिएशन ने सिंगल स्क्रीन थियेटर्स बंद रखने का निर्णय लिया था। थियेटर की जगह पर दूसरा व्यवसाय करने की अनुमति संगठन द्वारा मांगी गई है।

सदानंद मोहोल में कहा कि ‘जब मल्टीप्लेक्स को ही दर्शकों से रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में सिंगल स्क्रीन थियेटर शुरू करने से कोई लाभ नहीं होगा। कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने तथा अन्य सभी चीजें शुरू होने के बाद ही थियेटर शुरू किए जा सकते हैं। दर्शकों को थियेटर में जाकर फिल्म देखने की इच्छा होने तथा और कोरोना का भय कम होने में अभी कुछ समय लगेगा, तब तक थियेटर शुरू नहीं करेंगे।