bar
file

    Loading

    सोलापुर. सोलापुर क्राइम ब्रांच (Solapur Crime Branch) ने एक डांस बार (Dance Bar) में छापेमारी की है जहां अर्धनग्न अवस्था में अश्लील और विभत्स डांस शुरू था। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 29 लोग और 8 डांसरों को हिरासत (Custody) में लिया है। साथ ही इस छापेमारी में 48 लाख 98 हजार 330 रुपये का माल जब्त किया गया है।

    क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि सोलापुर शहर के होटल पैराडाइज में अश्लील डांस चल रहा है और कुछ लोग नोटों को उड़ा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सालुंखे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल पैराडाइज में छापेमारी की। इस दौरान 8 डांसर स्टेज पर अर्धनग्न अवस्था में अश्लील हरकत करते हुए डांस कर रहे थे। तो कुछ उन पर नोटों की बारिश कर रहे थे।

    कोरोना के नियमों का उल्लंघन

    सोलापुर शहर में कोरोना की स्थिति के अनुसार मनोरंजन कार्यक्रम को केवल 50 प्रतिशत की सीमा के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है। हालांकि होटल पैराडाइज में भीड़-भाड़ भी कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस को ऑर्केस्ट्रा बार में ग्राहकों को परोसी जा रही बिना लाइसेंस की शराब भी मिली। यहां होटल मालिक बाबा जफर अपने साथी संजय पोल और मैनेजर मुकेश सिंह बायस के जरिए होटल पैराडाइज में डांसबार चला रहे थे। 

    इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

    इस मामले में संजय पोल, मुकेश सिंह बायस, अजिंक्य अशोक देशमुख, मयूर लक्ष्मण पवार, विजय शिवशंकर तिवारी, विशाल राजेंद्र कोली, नितिन अप्पासाहेब सासणे, गोपाल बाबू जाधव, सुधाकर संदीपन माने, श्रीकांत प्रल्हाद शिंदे, आकाश गणेश कांबले, मारुति केत, रजनीश भोसले, सचिन सुरेश जाधव, अमर देवीदास जमादार, आकाश गुरव, दीपक सुंदरसिंह चव्हाण, प्रकाश वाघमारे, पुरुषोत्तम बने, अमिताभ वाघमारे, अजय शिवाजी धजाल, प्रसाद लोंढे, प्रवीणकुमार शिंदे, प्रशांत गायकवाड, प्रभाकर फताडे, राजकुमार उडचन, निसार मुजावर, संतोष कदम, गौस शेख और आठ नर्तकियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सोलापुर शहर के पुलिस आयुक्त अंकुश शिंदे, पुलिस उपायुक्त बापू बांगर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय सालुंखे, सपोनी संजय क्षीरसागर, पुलिस उप निरीक्षक संदीप शिंदे, निखिल पवार और शैलेश खेड़कर की टीम ने कार्रवाई की।