Central Railway
Representative Photo

Loading

पुणे. दीवाली और छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलव ने त्यौहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पुणे-निजामुद्दीन/मडगांव और नागपुर-मडगांव के बीच ये ट्रेन चलाई जाएंगी. पुणे-निजामुद्दीन एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन नंबर 04418 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर मंगलवार को निजामुद्दीन से 21.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04417 एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 22 अक्टूबर  से 26 नवंबर तक हर गुरुवार को पुणे से 5.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.35 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. इस ट्रेन का हाल्ट लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा होगा.

कल से बुकिंग होगी शुरु

उसी तरह से पुणे-मडगांव साप्ताहिक विशेष 01409 साप्ताहिक स्पेशल 23 अक्टूबर से  06 नवंबर तक हर शुक्रवार को पुणे से 18.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 8.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. ट्रेन 01410 साप्ताहिक स्पेशल 24 अक्टूबर से 07 नवंबर तक हर शनिवार को 16.00 बजे मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन 5.50 बजे पुणे पहुंचेगी.इसका हाल्ट लोनावला, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली होगा. गाड़ी संख्या 02165, 04417, 01235/01236 और 01409/01410 के लिए बुकिंग, विशेष शुल्क पर दिनांक  20.10.2020 को पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irtc.co.in पर आरंभ होगा.