sputnik-vaccine

    Loading

    पुणे. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (Serum Institute of India) के कोविशील्ड और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के को-वैक्सीन के बाद कोरोना प्रतिबंध की जिस वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था वह रशियन स्पुतनिक वैक्सीन (Russian Sputnik Vaccine) पुणे (Pune) में उपलब्ध हो गई है। इस वैक्सीन (Vaccine) की महाराष्ट्र में पहला डोज पुणे के गैलेक्सी केयर हॉस्पिटल में दिया गया। 

    28 जून से यह वैक्सीन पुणेवासियों के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए कोविन ऐप या पोर्टल पर नाम रजिस्टर कराना अनिवार्य है। गैलेक्सी केयर हॉस्पिटल के हेल्थ डायरेक्टर डॉ. शैलेश पुणेतांबेकर ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुणे में 36 वर्ष के व्यक्ति ने राज्य में पहला स्पुटनिक वैक्सीन लिया है। पुणे में इस वैक्सीन की 600 डोज आई है। इसका वेक्सीनेशन बुधवार से शुरू हुआ है। इसके पहले चरण में डॉ. रेड्डी लैब के कर्मचारी को वैक्सीन दी गई है। 

    1145 रुपए की फीस ली जाएगी

    यह सोमवार से पुणेवासियों के लिए उपलब्ध होगा। इस वैक्सीन की भी दो डोज लेनी है। इसका दूसरा डोज 21 दिनों के बाद दिया जाएगा। डॉ. पुणेतांबेकर ने बताया कि इसके लिए 1145 रुपए की फीस ली जाएगी।