Workers not coming to work at the original place

Loading

  • राज्य सरकार निर्देश पर मनपा ने किया अमल

पुणे. शहर व राज्य में कोरोना के चलते लोकडाउन जारी है. इससे महापालिका में कम कर्मियों द्वारा काम किया जा रहा है. नतीजा सभा व बैठक लेने की मनाही थी. सिर्फ महत्वपूर्ण बैठक सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए लेने को कहा था, लेकिन जनहित में अब काम शुरू करना अनिवार्य कर दिया गया है. आगामी काल में महापालिका की स्थायी समिति समेत सभी समितियों की बैठक के साथ ही आम सभा भी अब वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए लेने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए हैं. इसके अनुसार मंगलवार की स्थायी समिति वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली गई. जिसमे कई निर्णय लिए गए. ऐसी जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने ने दी.

सरकार ने दिए थे निर्देश

महापालिका में  अब काम शुरू करना अनिवार्य किया गया है. आगामी काल में महापालिका की स्थायी समिति समेत सभी समितियों की बैठकों के साथ ही आम सभा भी अब वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लेने के निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिए गए है. हाल ही में यह निर्देश मिले थे. इसके अनुसार मंगलवार की स्थायी समिति वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ली गई. जिसमे कई निर्णय लिए गए. ऐसी जानकारी स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने ने दी. रासने ने कहा कि इस बैठक में हमने स्वास्थ्य विभाग के लिए आवश्यक 8 करोड़ से अधिक की खरीदारी करने लिए मंजूरी दी गई. इसमें दवाओं का समावेश है. इस बैठक के लिए वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कई सदस्य उपस्थित थे. साथ ही समिति में 2 सदस्य व कई अधिकारी उपस्थित थे.