पुणे-मंडुआडीह के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

    Loading

    पुणे. रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-मंडुआडीह (Pune-Manduadih)के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (Superfast Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही पुणे-गुवाहाटी (Pune-Guwahati) एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) भी चलाई जाएगी। समर स्पेशल ट्रेन की संख्या रेलवे बढ़ाती जा रही है। ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी, यह विश्वास रेल प्रशासन ने जताया है।

    गाड़ी सं. 01457 पुणे-मंडुआडीह सुपर फास्ट विशेष गाड़ी  मंगलवार दिनांक 20 एवं 27 अप्रैल को पुणे से 20.20 बजे रवाना होकर गुरुवार 00.35 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01458 मंडुआडीह-पुणे सुपरफास्ट विशेष गाड़ी गुरुवार दिनांक 22 एवं 29 अप्रैल को मंडुआडीह से प्रातः 02.40 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 07.20 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी के कुल चार फेरे होंगे। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी तथा बनारस स्टेशनों पर रुकेगी। इस ड़ी में 22 सेकंड सीटिंग कोच होंगे।

    पुणे से गुवाहाटी वन-वे स्पेशल

    गाड़ी सं. 01459 पुणे-गुवाहाटी वन वे स्पेशल ट्रेन बुधवार 21 अप्रैल को पुणे से 06.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार 23 अप्रैल को 13.40 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, दानापुर, बरौनी, कटीहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी,  न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया स्टेशनों पर रुकेगी।

    मास्क न पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना

    कोरोना महामारी के चलते वर्तमान स्थिति से निपटने के उपायों के तहत पुणे रेल मंडल  पर यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे स्टेशन परिसर में तथा रेल यात्रा के दौरान फेस मास्क अवश्य पहने। जो यात्री स्टेशन परिसर या यात्रा के दौरान बिना मास्क के पाए जाएंगे उनके खिलाफ रेलवे ने कड़ी दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे लोगों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। स्टेशन तथा ट्रेनों में इधर-उधर नहीं थूके और गंदगी नहीं करें। थूकने औऱ गंदगी फैलाने वालों से भी जुर्माना वसूल किया जाएगा।