pmc tax

    Loading

    पुणे. पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) के टैक्स विभाग (Tax Department) ने विगत वित्तीय साल में टैक्स के माध्यम से अच्छी कमाई की थी। जारी वित्तीय साल में भी प्रशासन द्वारा कमर कसी है। वित्तीय साल के पहले ही 9 दिनों में टैक्स विभाग द्वारा करीब 62 करोड़ का टैक्स जमा किया था। अब 3 मई तक करीब 204 करोड़ का टैक्स पीएमसी (PMC) की तिजोरी में जमा हो चुका है। करीब 1 लाख  86 हजार से अधिक लोगों ने इसका भुगतान किया है। वित साल इसी दिन 99 करोड़ मिले थे। ऐसी जानकारी टैक्स विभाग के प्रमुख विलास कानडे ने दी।  कानडे ने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से टैक्स का भुगतान करने का प्रमाण बढ़ रहा है। करीब 83% लोगो ने ऑनलाइन भुगतान किया है। तो 10% लोगो ने चेक के माध्यम से टैक्स जमा किया है। 1 अप्रैल से टैक्स के बिल वितरित किए जा रहे है। जो 25 से 30% वितरित किए जा चुके है। कानडे ने अपील की है कि 31 मई तक लोग अपना टैक्स जमा करें। 

    कानडे के अनुसार, महानगरपालिका के टैक्स विभाग ने विगत वित्तीय साल में टैक्स के माध्यम से अच्छी कमाई की थी। जारी वित्तीय साल में भी प्रशासन द्वारा कमर कसी है। वित्तीय साल के पहले ही 9 दिनों में टैक्स विभाग द्वारा करीब 62 करोड़ का टैक्स जमा किया था। अब 3 मई तक करीब 204 करोड़ का टैक्स मनपा तिजोरी में जमा हो चुका है। करीब 1 लाख  86 हजार से अधिक लोगों ने इसका भुगतान किया है। विगत साल इसी दिन 99 करोड़ का टैक्स मनपा को मिला था। 

    15% सहूलियत मिलेगी 

    कानडे के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में सभी करों (सरकारी करों को छोड़कर) पर 15% की छूट दी जा रही है।  कोरोना अवधि में आवासीय संपत्ति के मालिकों ने  पिछले साल 01/04/2020 से  30/09/2020 में उनके पूरे आयकर का भुगतान किया है। यह 15% की रियायत है यदि वे 31 मई 2021 से पहले पूर्ण आयकर का भुगतान करते हैं। इस  आवासीय आय के अलावा, सामान्य करदाता जिनकी आय राशि रु.  25,000 से कम है, उन्हें सामान्य कर में 10% और आयकर का भुगतान करने वालों को  25,000 रु से ज्यादा है,  उन्हें 5% की छूट दी जा रही है। उसके लिए आयकर की पूरी राशि 31/05/2021 से पहले भरा जाना चाहिए।