corona

  • 3.9 लाख संक्रमितों ने दी कोरोना को मात
  • 24 घंटे में 582 नए मरीज

Loading

पुणे. पूरे देश में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे पुणे जिले में अब तक 25 लाख 8 हजार 122 लोगों की टेस्ट की गई है, जिसमें से कुल 5 लाख 12 हजार 111 संक्रमित पाए गए. बीते 24 घंटे के भीतर 582 नए मरीज मिले हैं, जबकि 523 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 28 हजार 89 हो गई है. 

हालांकि इसमें से 3 लाख 9 हजार 310 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल पुणे जिले के अस्पतालों में 10 हजार 792 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 7987 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.43 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.28 फीसद हो गया है.

संभाग में 17 हजार 5 मरीजों का इलाज जारी

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में करीबन 4.80 लाख संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है. उनमें से 4 लाख 80 हजार 687 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल संभाग में 17 हजार 5 मरीजों का इलाज जारी है.जबकि अब तक 14 हजार 419 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग का रिकवरी रेट 93.86 और डेथ रेट 2.82 फीसदी है.पुणे संभाग में सोमवार को 1065 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 582, सातारा जिले के 60, सोलापुर जिले के 213, सांगली जिले के 164 और कोल्हापुर जिले के 46 मरीज शामिल हैं.पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 772 नए मरीज मिले हैं.अकेले पुणे जिले के 523 मरीजों के अलावा सातारा में 33, सोलापुर में 144, सांगली में 32 और कोल्हापुर जिले में 40 नए संक्रमित मिले हैं.

पिंपरी-चिंचवड़ में 409 मरीज ठीक

महामारी कोरोना के संक्रमण के दौर में पिंपरी- चिंचवड़ में सोमवार को एक ही दिन में 409 संक्रमित कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. इसके बाद संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटनेवालों की संख्या 85 हजार 884 तक पहुंच गई है. आज शहर में और एक मरीज की मौत हुई है. इसके बाद शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1547 हो गई है.वहीं 639 गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.आज 76 नए मरीज मिलने से शहर में संक्रमितों की संख्या 88 हजार 878 तक पहुंच गई है.इसी के साथ आज दूसरे शहर, जिला, तालुका से यहां इलाज के लिए आये 3 मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.उसके समेत कुल 170 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.फिलहाल पिंपरी चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 760 मरीजों का इलाज जारी है.वहीं पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 50 मरीजों का इलाज जारी है. शहर में उन 6514 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है जोकि पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका यहां के अस्पतालों में इलाज जारी था.

पुणे के बाद सांगली और कोल्हापुर में ज्यादा मौतें

सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार 787 हो गया है. इसमें से 43 हजार 698 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1610 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 2479 मरीजों का इलाज जारी है. सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 42 हजार 4 हो गई है. इसमें से 38 हजार 338 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 1501 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 2165 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार 747 हो गया है. इसमें से 43 हजार 240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1665 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 842 मरीजों का इलाज जारी है. कोल्हापुर में 48 हजार 484 संक्रमितों में 1656 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 46 हजार 101 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 727 मरीजों का इलाज चल रहा है.