corona
File Photo

  • अब तक 5 लाख 25 हजार 701 लोग संक्रमित

Loading

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में अब तक 27 लाख 18 हजार 720 लोगों की टेस्ट की गई. जिसमें से कुल 5 लाख 25 हजार 701 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 4 लाख 96 हजार 928 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 13 हजार 981 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 14 हजार 792 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.

संभाग का रिकवरी रेट 94.53 और डेथ रेट 2.81 फीसदी दर्ज हुआ है. संभाग में आज 826 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं. इसमें पुणे जिले के 597, सातारा जिले के 20, सोलापुर जिले के 131, सांगली जिले के 53 और कोल्हापुर जिले के 25 मरीज शामिल हैं.

24 घंटे में महामारी के 1253 नए मरीज

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1253 नए मरीज मिले हैं. अकेले पुणे जिले के 785 मरीजों के अलावा सातारा में 166, सोलापुर में 229, सांगली में 52 और कोल्हापुर जिले में 21 नए संक्रमित मिले हैं. पुणे जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 785 नए मरीज मिले हैं, जबकि 597 इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. सोमवार को जिले में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 36 हजार 210 हो गई है.हालांकि इसमें से 3 लाख 17 हजार 985 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में 10 हजार 42 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 8183 मरीजों की मौत दर्ज हुई है.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.43 फीसदी दर्ज हुआ है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 94.58 फीसदी हो गया है.

सातारा में 978 मरीजों का इलाज जारी

  • सातारा में आज संक्रमितों का आंकड़ा 49 हजार 732 हो गया है. इसमें से 47 हजार 73 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं, जबकि 1681 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 978 मरीजों का इलाज जारी है.
  • सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या 44 हजार 369 हो गई है. इसमें से 40 हजार 829 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है, जबकि 1568 की मौत हो चुकी है. जिले के अस्पतालों में फिलहाल 1972 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.
  • सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 46 हजार 474 हो गया है. इसमें से 44 हजार 379 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं.जबकि 1689 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 406 मरीजों का इलाज जारी है.
  • कोल्हापुर में 48 हजार 916 संक्रमितों में 1671 मरीजों की मौत हो चुकी है.यहां अब तक 46 हजार 662 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 583 मरीजों का इलाज चल रहा है.