Central Railway
Representative Photo

Loading

सोलापुर. ट्रेन यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को देखते हुए रेल विभाग ने 1 दिसम्बर से एलटीटी-कोयम्बटूर ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन रात को 10.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, जबकि तीसरे दिन सुबह 6.50 बजे कोयम्बटूर स्टेशन पहुंचेगी.

01013 नंबर की यह ट्रेन एलटीटी से निकलने के बाद ठाणे, कल्याण, पुणे, दौंड, कुर्डुवाड़ी, सोलापुर, दुधनी, गाणगापुर रोड, कलबुर्गी, शाहबाद, वाड़ी, यादगीर, कृष्णा, रायचुर, मत्रालयम रोड, अदोनी, नानचेरला, गुटकल, गुती, अनंतपुर, धर्मवरम, श्री सत्य साई प्रशांति निलायम, हिंदूपुर, गौरीबिदानूर, बेंगलुरु पूर्व, बेंगलुरु कैंट, होसूर, धर्मपुरी, सेलम, ईरोड, तिरुपुर होते हुए कोयम्बटूर पहुंचेगी.

3 दिसम्बर से यह ट्रेन एलटीटी के लिए रवाना  होगी. अगले आदेश तक यह रेल सेवा जारी रहेगी. ऐसी जानकारी रेल विभाग की ओर से दी गई है.