Corona

Loading

– अब तक 5014 पॉजिटिव

– 2552 कोरोना मुक्त

पुणे. कोरोना का हॉटस्पॉट रहे पुणे जिले में कोरोना ग्रस्त लोगों का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 5014 तक पहुंच गई है. हालांकि इसमें से 2552 मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं. जिले में इस महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा 250 हो गया है. फिलहाल 2212 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है जिसमें से 190 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

कल की तुलना में आज पुणे जिले में सर्वाधिक 297 मरीज बढ़ें हैं. इसके अलावा सोलापुर जिले में 46, कोल्हापुर जिले में 49, सातारा जिले में 20 और सांगली जिले में 3 मरीज बढ़ें हैं.

पुणे संभाग में 2927 संक्रमित हुए ठीक

पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर के मुताबिक, पुणे संभाग यानी पश्चिम महाराष्ट्र (पुणे, सातारा, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली जिला) में शुक्रवार तक कोरोना मुक्त बने मरीजों का आंकड़ा 2927 हो गया है. वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6029 तक पहुंच गया. इसमें अकेले पुणे जिले में संक्रमितों की संख्या 5014 हो गई है. पुणे संभाग में कोरोना से मरनेवालों का आंकड़ा 295 तक पहुंच गया है. फिलहाल अस्पताल में दाखिल 2807 पॉजिटिव मरीजों में से 197 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

65,551 स्वैब नमूने जांच के लिए भेजे

पूरे संभाग में अब तक 65 हजार 551 मरीजों के स्वैब के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें से 56 हजार 445 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 9149 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. अब तक 50 हजार 314 एक मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वहीं अब तक कुल 6019 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संभाग में एक करोड़ 25 लाख 14 हजार 145 घरों का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें पांच करोड़ 38 लाख 59 हजार 124 लोगों की जांच की गई. इनमें से 3584 लोगों को अधिक जांच के लिए सन्दर्भित किया गया है.

संभाग की स्थिति

पुणे संभाग के सातारा जिले में अब तक 201 कोरोना ग्रस्त मरीज मिले हैं जिनमें से 106 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि पांच की मौत हो चुकी है. फिलहाल 90 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सोलापुर जिले में 524 बाधितों में से 37 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 218 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और 269 मरीज़ों का इलाज जारी है. सांगली में अब तक मिले 62 पॉजिटिव मरीज में 38 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं जिसमें से एक मौत हुई है और फिलहाल 23 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोल्हापुर में अब तक कोरोना के 228 बाधित मरीज मिले हैं, यहां दो मौत दर्ज हुई है. यहां 13 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दे दिया गया है और फिलहाल 213 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.