Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

  • 1 लाख 8 हजार 281 संक्रमितों में से 79 हजार 597 मरीजों ने दी महामारी को मात

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले से राहतभरी खबर आई है.जिले में बीते 24 घंटे के भीतर जिले में 2758 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख आठ हजार 281 तक पहुंच गया है.हालांकि इसमें से 79 हजार 597 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है.इसके साथ जिले का रिकवरी रेट बढ़कर 73.51 फीसदी हो गया है.फिलहाल अस्पतालों में दाखिल 26 हजार 215 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 2469 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.इसके बाद डेथ रेट 2.28 फीसदी आंका गया है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घँटे के भीतर पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में आज महामारी के 4993 नए मरीज मिले हैं.इसमें अकेले पुणे जिले में 2758 मरीज बढ़े हैं.पूरे पुणे संभाग में संक्रमितों की संख्या एक लाख 39 हजार 526 तक पहुंच गई है.इसमें से 95 हजार 48 मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं.फिलहाल अस्पतालों में कुल 49 हजार 878 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक कुल 3609 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग में आज तक कुल 7 लाख 4 हजार 454 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई जिसमें से एक लाख 38 हजार 526 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पुणे के बाद सोलापुर में मिले सर्वाधिक 672 मरीज

पुणे के बाद सोलापुर जिले में आज सर्वाधिक 672 मरीज मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या 10 हजार 925 हो गई है.इसमें से 7004 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 556 की मौत हो चुकी है.यहां 3365 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है.सातारा जिले में आज 271 मरीज मिले हैं.इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5650 हो गया है.इसमें से 2677 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 174 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 2799 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.

सांगली जिले में 212 नए मरीज मिले 

सांगली जिले में आज 212 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 4505 हो गया है.हालांकि इसमें से 1433 इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 136 मरीजों की मौत हो गई है.फिलहाल 2936 मरीजों का इलाज चल रहा है.कोल्हापुर जिले में नए 176 मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 10 हजार 165 हो गई है.इसमें से 265 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 4337 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं.फिलहाल 5563 मरीजों का इलाज चल रहा है.