Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation
Representative Pic

  • पौने 4 साल में 27 नगरसेवकों को कोई पद नहीं
  • 13 नगरसेवकों को एक साल में 2-2 पद
  • 6 प्रभागों पर आला नेताओं की 'कृपादृष्टि'

Loading

पिंपरी. पिंपरी चिंचवड़ मनपा (Pimpri Chinchwad Municipal Corporation) पर परचम लहराने के बाद अब तक के पौने चार साल में सत्तादल भाजपा (BJP) के 27 नगरसेवकों को मनपा में अब तक एक भी पद नहीं मिला है। वहीं दूसरी तरफ 13 नगरसेवकों पर एक ही साल में दो-दो पदों की मेहरबानी बरसी है। मनपा के 32 प्रभाग में से छह प्रभाग ऐसे हैं, जिन पर भाजपा के आला नेताओं की विशेष ‘कृपादृष्टि’ रही है। इन प्रभागों के चारों नगरसेवकों को पद मिले हैं। नतीजन सत्तादल भाजपा में ‘कहीं दीप जले कहीं दिल’ वाले हालात हैं। मनपा में पद वितरण में संतुलन नहीं रखे जाने से नगरसेवकों में असंतोष व्याप्त है। 

फरवरी 2017 के आम चुनाव में मनपा इतिहास में पहली बार भाजपा का परचम लहराया। अब तक के तीन साल 10 माह के शासनकाल में 27 नगरसेवकों को अब तक कोई पद नहीं मिल सका है। वहीं 13 नगरसेवकों को दो- दो पदों पर काम करने का मौका मिला है। एक ही साल में दो-दो पद पाने वाले भाजपा के खुशनसीब नगरसेवकों में केशव घोलवे (उपमहापौर, प्रभाग समिति अध्यक्ष), सचिन चिंचवडे (उपमहापौरपद, प्रभाग समिति अध्यक्ष), तुषार हिंगे (उपमहापौर, क्रीड़ा समिति सभापति), मनीषा पवार (लगातार 2 बार शिक्षा समिति अध्यक्ष), सोनाली गव्हाणे (शिक्षा समिति और शहर सुधार), स्वीनल म्हेत्रे (महिला व बालकल्याण और विधि समिति), राजेंद्र लांडगे (शहर सुधार, प्रभाग अध्यक्ष), करुणा चिंचवडे, भीमाबाई फुगे, शर्मिला बाबर, बाबा त्रिभुवन (2-2 बार प्रभाग समिति अध्यक्ष), शशिकांत कदम, अंबरनाथ कांबले (लगातार 3 बार प्रभाग अध्यक्ष) का समावेश है। 

जिन 6 प्रभागों पर आला नेताओं की विशेष ‘कृपादृष्टि’ रही उनमें प्रभाग नंबर 7, 8, 10, 11, 17, 29 शामिल हैं। प्रभाग क्रमांक 7 के नगरसेवक संतोष लोंढे को स्थायी समिति सभापति, सोनाली गव्हाणे को शिक्षा समिति, शहर सुधार समिति और इसी प्रभाग की नगरसेविका भीमाबाई फुगे को दो बार प्रभाग अध्यक्ष पद मिला है। प्रभाग नंबर 8 की नगरसेविका सीमा सावले, विलास मडिगेरी को स्थायी समिति सभापति, नम्रता लोंढे को प्रभाग समिति का अध्यक्ष पद मिला।

प्रभाग नंबर 10 से नगरसेवक चुने गए केशव घोलवे को उपमहापौर, प्रभाग अध्यक्ष, तुषार हिंगे को उपमहापौर, क्रीड़ा समिति सभापति पद और अनुराधा गोरखे को प्रभाग अध्यक्ष पद मिला। प्रभाग नंबर 11 से नगरसेवक चुने गए एकनाथ पवार को सभागृह नेता, अश्विनी बोबडे को विधि समिति अध्यक्ष, संजय नेवाले को क्रीड़ा समिति अध्यक्ष, योगिता नागरगोजे को प्रभाग अध्यक्ष पद मिला। प्रभाग नंबर 17 की नगरसेविका माधुरी कुलकर्णी को विधि समिति सभापति, करुणा चिंचवडे को दो बार प्रभाग अध्यक्ष पद मिला। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस के दिग्गज भाऊसाहेब भोईर को हरानेवाले सचिन चिंचवडे को उपमहापौर, प्रभाग अध्यक्ष पद और नामदेव ढाके को सभागृह नेता पद मिला है। प्रभाग नंबर 29 की नगरसेविका उषा मुंढे को जैव विविधता समिती, चंदा लोखंडे को महिला व बालकल्याण समिती, सागर आंगोलकर, शशिकांत कदम को प्रभाग अध्यक्ष पद मिला है।