file photo
file photo

Loading

पिंपरी. मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग के दोनों तरफ के सर्विस रोड की चौड़ाई 12 मीटर तक बढ़ाने के लिए पहाड़ी की खुदाई की जा रही है. यहां पाषाण-सूस उड्डानपुल हटाकर दूसरा नया पुल बनाया जा रहा है. 

इसके लिए पुल से 350 मीटर का रोड सुसगांव जानेवाली रोड के बगल से बनाया जा रहा है.इसके लिए हिंजवड़ी ट्रैफिक विभाग ने यहां की यातायात व्यवस्था में बदलाव किए हैं.

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था  की गई

पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस की ट्रैफिक शाखा के पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ ने इस बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त काम के लिए मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग क्र.4 पर पुराना पाषाण-सूस उड्डान पुल पर की यातायात बंद की गई है. इस पुल की बजाय पाषाण से सुसगांव और सुसगांव से पाषाण की ओर जाने के लिए वाहनचालक हुंदाई शोरुम सुसरोड से सुपीरो ईलाइट सोसाइटी मार्ग ननावरे सबवे से अपने इच्छित गंतव्य की ओर जा सकते हैं.