Blood Donation

Loading

पुणे. फिलहाल लॉकडाउन की वजह से सभी के लिए खुशी के पल एक-साथ मिलकर बिताना थोड़ा मुश्किल हो गया है. लेकिन ‘जितो’ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय भंडारी के 53वें जन्मदिन पर उनके 53 मित्रों ने रक्तदान करके अपने दोस्त को जन्मदिन का अनूठा उपहार देते हुए समाज को एक नया संदेश दिया है.

 विजय भंडारी ‘जितो’, युगल धर्म संघ, सकल जैन संघ, लायन्स क्लब पुणे गणेशखिंड जैसी कई संस्थाओं में कार्यरत हैं. उनके मानने वालों का काफी बड़ा मित्र परिवार है. 4 जुलाई को उनका जन्मदिन था. अपने जन्मदिन पर उन्होंने बगैर कोई गेट-टुगेदर किए सामान्य रूप से जन्मदिन मनाया. उनके कुछ मित्रों ने मिलकर उनके जन्मदिन को खास बना दिया और जन्मदिन पर अनूठा उपहार दिया.

53 यूनिट रक्त संकलन

रविवार की सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प.पु. प्रवीण ऋषिजी के सानिध्य में महावीर प्रतिष्ठान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें विजय भंडारी के 53 दोस्तों ने रक्तदान कर 53 यूनिट ब्लड जमा किया. इस शिविर के लिए विजयकांत कोठारी, राजेश सांकला, कांतिलाल ओसवाल, अजय मेहता, हितेश शाह, दिनेश ओसवाल, दिलीप जैन, ज्योतिकुमार अग्रवाल, श्याम खंडेलवाल, कांतिलाल पालरेशा, महेंद्र गादिया. गौतम गेलड़ा, अशोक भंडारी, हेमंत रायसोनी, महावीर चोरड़िया, सचिन रायसोनी, दिनेश सरणोत, गौतम नाबरिया, हितेश लोढा, राजेंद्र कोठारी, राजेश सोनी, चंपक संघवी आदि ने सहयोग किया. इस मौके पर विजय भंडारी ने कहा कि मेरे जीवन में यह सबसे यादगार जन्मदिन रहेगा. क्योंकि इस कोरोना काल में रक्त की बेहद जरूरत है. ऐसे समय में मेरे 53 मित्रों ने मेरे लिए रक्तदान करके हमारी दोस्ती के रिश्ते को खून के रिश्ते में बदल दिया है. मैं सभी के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हूं.