पिंपरी-चिंचवड़ के अन्नदान केंद्र में अनोखी शादी

Loading

पिंपरी. लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रह जाय इसके लिए सरकार और प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों तक हर संभव कोशिश की जा रही है. 

पिंपरी-चिंचवड़ शहर में जगह- जगह अन्नदान केंद्र चलाए जा रहे हैं, जहां रोजाना दो वक्त हजारों को भोजन बांटा जा रहा है. ऐसे ही एक केंद्र में अन्नदान के साथ-साथ गरीब परिवारों की एक जोड़ी की शादी भी रचाई गई और उनके ब्याह के उपलक्ष्य में गरीबों को भोजन भी बांटा गया.

दोनों पक्षों के 10-10 लोगों की मौजूदगी

अन्नदान केंद्र में हुई इस अनोखी शादी के गवाह पिंपरी-चिंचवड मनपा के अतिरिक्त आयुक्त अजीत पवार, पिंपरी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेन्द्र निकालजे भी बने. वधु और वर दोनों पक्षों के दस-दस लोगों की मौजूदगी में हुई इस शादी की शहरभर चर्चा है. इस अनोखी शादी को संपन्न कराने में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) की ट्रांसपोर्ट इकाई के अध्यक्ष अजीज शेख और उनके भाई एवं भूतपूर्व स्वीकृत प्रभाग समिति सदस्य हमीद शेख ने अहम भूमिका निभाते हुए अगुवाई की.

फरवरी में तय हुई थी शादी

उमेश और सोनाली का विवाह फरवरी माह में तय हुआ था. सोनाली आंबेजोगाई (बीड) में रहती थी और उमेश यहां भोसरी की एक कंपनी में नौकरी करता है. कोरोना के चलते उनकी शादी आगे कर दी गई थी. मगर दोनों के घरों की माली हालत ठीक नहीं थी और उसमें शादी की सारी तैयारी जाया हो गई. दोनों के परिवार शादी को लेकर चिंता में डूबे थे. इसकी जानकारी पिंपरी चौक में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के सामने माहभर से अन्नदान कर रहे अजीज शेख, हमीद शेख और उनके दोस्तों को मिली.

हजारों लोगों को बांटते थे भोजन

ये दोनों भाई रोजाना दोनों वक्त सोशल डिस्टन्टिंग का पालन करते हुए हजार से डेढ़ हजार लोगों को भोजन बांट रहे हैं. इससे यहां के खरालवाडी, गांधीनगर और आसपास की झुग्गी बस्तियों में रहनेवाले गरीबों को काफी राहत मिल रही है. उन्हें जब उमेश और सोनाली की शादी आगे हो जाने और उनके परिवारों की चिंता के बारे में पता चला तब उन्होंने अन्नदान के लिए बनाए गए शेड में दोनों की शादी कराने का फैसला किया. दोनों के परिवार भी इसके लिए राजी हो गए. इसके लिए पुलिस और मनपा से परमिशन ली गई. हाल ही में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में उमेश और सोनाली बौद्ध पद्धति से विवाह सूत्र में बंध गए. दोनों परिवारों ने शेख भाइयों का आभार जताया.