File Photo
File Photo

  • पौने 2 लाख का माल बरामद

Loading

पिंपरी. वॉकी-टॉकी के जरिये शराब की अवैध बिक्री करने के गोरखधंधे को पुणे ग्रामीण पुलिस की एलसीबी (लोकल क्राइम ब्रांच) और मंचर पुलिस ने संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में उजागर किया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला, उसके पति और देवर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पौने दो लाख रुपए का माल भी बरामद किया गया है.  गिरफ्तार आरोपियों में नीलेश बबन काले, संतोष बबन काले और नीता नीलेश काले (निवासी भावडी, आंबेगांव, पुणे) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मंचर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

वाशरूम में देसी-विदेशी शराब का स्टॉक 

एलसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि आंबेगांव तालुका के भावडी स्थित मनोरंजन होटल में नीलेश काले और संतोष काले वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं, यह जानकारी सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र मांजरे को मिली थी. इसके अनुसार एलसीबी और स्थानीय मंचर पुलिस की टीमों ने होटल में छापा मारा. यहां काउंटर के पास देसी-विदेशी शराब के स्टॉक और वाकी टॉकी मिली. होटल के पीछे के कमरे में नीलेश की पत्नी नीता के पास से दूसरा वॉकी-टॉकी मिली. नीता से कमरे की चाबी मांगी तो उसने कहा कि चाबी उसके पति और देवर के पास है. इसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो वाशरूम में देसी-विदेशी शराब का स्टॉक मिला. इस छापेमारी में 1 लाख 69 हजार 910 रुपये की शराब, चार हजार रुपए की दो वॉकी टॉकी कुल 1 लाख 73 हजार 910 रुपये का माल बरामद किया गया. इस कार्रवाई को एलसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट, निरीक्षक कृष्णदेव खराडे, सहायक निरीक्षक रविंद्र मांजरे, हवलदार शंकर जम, शरद बांबले, दीपक साबले, मंचर थाने के पुलिस नाईक अजित मडके, विनोद गायकवाड, शिवाजी चितारे, एसवी गवारी की टीम ने अंजाम दिया.