Water Supply

Loading

पिंपरी. अत्यावश्यक मरम्मत और मुख्य पाइपलाइन की देखभाल और मरम्मत के कामों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को पिंपरी-चिंचवड मनपा के क और ई क्षेत्रीय कार्यालय के तहत आने वाले भोसरी और कुछ समाविष्ट गांवों की जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी. इसकी जानकारी देते हुए मनपा के जलापूर्ति विभाग ने लोगों से पानी बचाने और उसका सोच समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है.

 जलापूर्ति विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार मनपा के ‘क’ व ‘ई’ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत मुख्य पाइपलाइन की देखभाल दुरूस्ती और अत्यावश्यक मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है. इसके चलते गुरूवार की सुबह 9 बजे तक जलापूर्ति के बाद जलापूर्ति बंद रखी जायेगी. इससे मोशी, डुडुलगांव,वच-होली, वडमुखवाडी, इंद्रायणीनगर, भोसरी, संत तुकारामनगर, दिघी मैगजीन की टंकियों से की जानेवाली जलापूर्ति बन्द की जाएगी. इससे शुक्रवार को होनेवाली जलापूर्ति भी प्रभावित होने की संभावना है. इस दिन कम दाब से पानी मिलने की संभावना जताते हुए जलापूर्ति विभाग ने एक बयान के जरिए लोगों से पानी बचाने और उसका सोच समझकर इस्तेमाल करने की अपील की है.