Mohan Joshi

  • कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहन जोशी की मांग

Loading

पुणे. पूर्व विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव मोहन जोशी ने मांग की है कि महापालिका प्रशासन को शहर के विकास कार्यों के बारे में तथ्यों को पुणे के लोगों के सामने पेश करना चाहिए. पैसों के अभाव से विकास काम ठप है क्या, यह सवाल भी जोशी ने मनपा कमिश्नर से किया है. 

 तिजोरी में राशि नहीं 

जोशी ने कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों पर जोर नहीं देने के लिए कह रहा है. क्योंकि पुणे नगर निगम के तिजोरी  में ज्यादा पैसा नहीं है. दूसरी तरफ सत्तारूढ़ भाजपा के पदाधिकारी बड़ी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. टैक्स  राहत के लिए अभय योजना की घोषणा की गई है. अधिकारी और भी अधिक आय के दावे कर रहे हैं. प्रशासन और पदाधिकारियों के बीच परस्पर विरोधी सूचनाओं ने भ्रम पैदा किया है. 

भाजपा अपना दिखावा कम करे

जोशी ने कहा कि इसके लिए मनपा की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है. जोशी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं ने आय का दावा करके बड़ी योजनाओं को तैयार करने की अपनी योजना में गुमराह किया. जोशी ने मांग की कि भाजपा अपना दिखावा कम करे और केवल नियंत्रण और बुनियादी सुविधाओं पर खर्च करे.