ब्यूटी पार्लर शुरू करना महिला को पड़ा भारी, मामला दर्ज

Loading

पुणे. लॉकडाउन के समय में अनुमति ना होने के बावजूद भी ब्यूटी पार्लर शुरू रखना एक महिला को भारी पड़ गया. इस महिला के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. लॉकडाउन के दौरान सलून या ब्यूटी पार्लर खोलने के संदर्भ में अब तक कोई आदेश नहीं दिया गया है. फिर भी कुछ ब्यूटी पार्लर चलाने वाले लोगों की एपॉइंटमेंट लेकर सेवा देने की जानकारी पुलिस को मिली थी. 

इस बीच येरवड़ा पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तब कल्याणी नगर में रहने वाली मानसी बालकृष्ण डोंगरा ब्यूटी पार्लर चलाने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस फौरन ही उनके ब्यूटी पार्लर पर पहुंची तो मानसी एक महिला को फेसपैक लगा रही थी. इसके बाद ब्यूटी पार्लर चालक पर मामला दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई यूनिट-4 की पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान, सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पवार, पुलिस कॉन्स्टेबल राजू मचे, रमेश राठोड, सागर घोरपड़े ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.