young man who went on the trek slipped and fell in the valley

    Loading

    पुणे. भोर तालुका के पास केंजल किले (Kenjal Fort) में ट्रैकिंग (Tracking) के लिए गया दस साल का एक बच्चा फिसल कर घाटी में गिर गया। फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों ने घाटी में उतरकर बच्चे की जान बचा ली है। जानकारी के अनुसार, मयंक गणेश उरने सासवड के एक समूह के साथ भोर के आसपास किले पर ट्रैकिंग के लिए गया था। वे सुबह साढ़े आठ बजे किले पर पहुंचे।

    घने कोहरे के कारण उसी समय मयंक फिसल कर घाटी में गिर पड़ा। इसके बाद समूह के सदस्यों ने मदद के लिए स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस से संपर्क किया। केंजल किले की तलहटी में ओहाली गांव के पाकेरेवाड़ी के ग्रामीण और युवक बचाव के लिए दौड़ पड़े। 

    वह बेहोश होकर घायल हो गया था। उसके हाथ-पैर में चोट आई है। युवकों ने उसका हाथ पकड़कर किले की तह तक ले आए। इस मौके पर वाई सतारा पुलिस मौजूद थी। हादसे में शामिल युवक को वाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की जान बचाने के लिए पाखरे के ग्रामीणों की तारीफ हो रही है।