युवक ने की आत्महत्या

Loading

पिंपरी. कंपनी के वरिष्ठों की ओर से बार-बार किए जा रहे अपमानास्पद व्यवहार से आहत हो कर मयूर मधुकर वाघ नामक एक युवक ने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की शिकायत मृतक के पिता मधुकर खंडेराव वाघ (62) ने चाकण पुलिस थाने में दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर प्रशांत महावीर सूर्यवंशी, सुशील अशोक कांबले, अक्षय कोठावले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के अनुसार मृतक मयूर वाघ निघोजे की ईएमडीईपी टेस्ट बोर्ड प्रा. ली. कंपनी में काम करता था. इस कंपनी में आरोपी प्रशांत सुपरवाइजर है. आरोपी प्रशांत और अन्य आरोपी मिल कर मयूर के साथ ड्यूटी पर अपमानास्पद व्यवहार करते थे. उनके इस व्यवहार से परेशान हो कर मयूर ने अपनी निवासी इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. चाकण पुलिस मामले की जांच कर रही है.