Image: Goggle
Image: Goggle

    Loading

    -सीमा कुमारी

    दुनिया का सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता मां और बेटी का होता है। एक मां ही होती है, जो अपने बेटी के हर दुःख-दर्द को अच्छी तरह से समझ सकती है। क्योंकि बेटी मां की ही छवि मानी जाती है। इसके अलावा, एक बेटी हर प्रॉब्लम सबसे पहले अपनी मां के साथ शेयर करना चाहती है, लेकिन कभी कुछ परिस्थितियों में इस खूबसूरत रिश्ते में भी कुछ दूरियां आ जाती हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए जानें इस बारे में…

    • एक पेरेंट की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वे अपने बच्चों को सही- गलत का एहसास करवाएं। खासकर बेटी को लेकर पेरेंट्स की जिम्मेदारी अधिक होती है। लेकिन, कई बार पेरेंट्स इतना ओवरपोजेसिव हो जाते हैं कि इसकी वजह से दोनों में दूरियां आ जाती हैं।
    • मां और एक औरत होकर जब आप अपनी बेटी पर विश्वास नहीं करती हैं, तो उनका मनोबल टूट जाता है। इसके कारण वो आपसे कटी-कटी रहने लगती हैं।
    • हर छोटे-मोटे काम पर बेटियों की कमियां न गिनवाएं, और ना ही दूसरों से तुलना करें।
    • आपकी गलतियों से बेटियों का मनोबल टूट सकता है और प्यार की जगह नफरत उनके मन में घर कर लेती है। इससे मां-बेटी की बीच दूरियां भी आ जाती हैं।
    • समय भले ही बदल चुका हो, लेकिन बेटी और बेटे के बीच आज भी दीवार खड़ी कर दी जाती है। इसके कारण बेटी के मन में हीन-भावना जन्म ले लेती है, और वो मानसिक तौर पर अलग हो जाती है।
    • अगर आप अपनी बेटी के साथ रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं, तो ये गलतियां ना दोहराएं। हर बेटी को घर में वो प्यार मिलना चाहिए जिसकी वो हकदार है।