नहीं हो रहा है विवाह? तो करें ये उपाय

Loading

-सीमा कुमारी

शादी जिन्दगी का एक अहम् फैसला होता है, जो सही समय और अच्छे साथी के बिना अधुरा है| इन सब बातों के कारण मनचाहे जीवनसाथी के इंतजार में बहुत से लड़के- लड़कियां ऐसे भी होते हैं, जिनकी उम्र निकल जाती है| मगर फिर भी उन्हें सही व सुयोग्य साथी नहीं मिलता है और कुछ लोगों के लिए शादी का मैच झटपट मिल जाता है तो कुछ मनचाहे जीवनसाथी के इंतजार में खासा समय बिता देते हैं| अगर आपके साथ भी ऐसा है तो, आज मैं आपको कुछ आसान सा उपाय बताने जा रही हूँ जिसे करके शादी में हो रही अड़चनों से बच सकते हैं…

  • कमरे का रंग गहरा होने से विवाह में देरी होने का कारण बनता है| ऐसे में जिन लोगों की शादी में बाधा आ रही हो उनके कमरे और वहां पड़ी सभी चीजों का रंग हल्का रखना चाहिए|
  • जब घर वाले शादी की बात करने जा रहे हों तो लड़की को खुले बाल रखने चाहिए और लाल वस्त्र धारण करना चाहिए, साथ ही मिष्ठान खिलाकर घर वालों को बातचीत के लिए विदा करना चाहिए।
  • प्रत्येक गुरुवार को पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करने से विवाह में हो रही अड़चन से छुटकारा मिलता है।
  • गुरूवार को केले के वृक्ष के समक्ष गुरु के 108 नामों के उच्चारण के साथ शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करें।
  • शादी की बात करने आए मेहमानों को हमेशा घर के अंदर की ओर मुंह करके बिठाएं| बाहर की तरफ उनका मुंह होने से रिश्ता पक्का होने की संभावना कम रहती है। ऐसे में इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।
  • जिन लोगों का विवाह होने में बाधा आ रही हो उन्हें दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में सोने से बचना चाहिए हो सके तो सोते समय पैर हमेशा उत्तर की ओर हों।
  • काले रंग की जगह ज्यादा से ज्यादा लाल, हरा और पीले रंग का प्रयोग करे।