PM Modi
Photo: ANI

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आषाढ़ी एकादशी (Ashadhi Ekadashi 2021) के मौके पर आज देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर अच्छे स्वास्थ की कामना की है। वैसे आषाढ़ी एकादशी के दिन भारत के कई राज्यों में भगवान विष्णु की पूजा खासतौर पर होती है। कहा जाता है कि समृद्धि प्राप्त करने और मोक्ष प्राप्त करने के मकसद से इस दिन लोग उपवास रखते हैं।

    पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर सभी को मेरी तरफ से बधाई। इस खास दिन पर हम भगवान विट्ठल से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें भरपूर खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें”

    पीएम मोदी का ट्वीट-

    वहीं दूसरी तरफ आषाढ़ी एकादशी के शुभ अवसर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ पंढरपुर के विट्ठल-रुक्मिणी मंदिर में पहुंचे और यहां महा पूजा की। विट्ठल भगवान का प्रमुख मंदिर महाराष्ट्र के पंढरपुर में है, इनकी पत्नी का नाम रखुमाई है। ऐसी मान्यता है कि जो भी भगवान विट्ठल के मंदिर में आता है उसकी सारी मुरादें पूरी होती हैं।