File Photo
File Photo

Loading

-सीमा कुमारी

हिन्दू धर्म के अनुसार देखा जाए तो सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं. सनातन धर्म में लगभग 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा की जाती हैं. मनुष्य की अनेक इच्छाएं होती हैं जिन्हें वह पूरा करना चाहता है. हमारे धर्म शास्त्रों में मनोकामनाएं पूरी करने के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे हनुमान जी की. ऐसी मान्यता है कि श्री राम जी के परम भक्त श्री हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था. अत: मंगलवार के दिन उनकी पूजा का विशेष महत्व है. मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह का है. मंगलवार का व्रत रखने से जीवन में कभी भी अमंगल प्रवेश नहीं करता हैं.

हनुमान जी को प्रसन्न करने का उपाय :-

  • मंगलवार का व्रत रखने से जीवन में कभी-भी अमंगल प्रवेश नहीं करता है. इस दिन गुड़, चना, और लड्डू का भोग लगाने से और लाल रंग के कपड़े पहनने से हनुमान जी प्रसन्न होते है. साथ ही मंगल और शनि ग्रह से छुटकारा मिलता है.
  • शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाएं. उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं. नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है.
  • केवड़े का इत्र व गुलाब की माला शनिवार को शाम के समय हनुमान जी को चढ़ाएं. इससे हनुमान जी प्रसन्न हो जायेंगे.
  • राम नाम की माला से अति प्रसन्न होते है हनुमान जी. हनुमान मंदिर में जाकर पीपल के पत्तो की माला पहनाये. ध्यान रहे की हर पत्ते में श्री राम का नाम लिखा हो.
  • श्री राम का सेवक हनुमान जी को कहा जाता है. इसलिए आप जितना ज्यादा श्री राम की भक्ति करेंगे उतना ही प्रसन्न हनुमान जी आपके ऊपर होंगे.
  • तुलसी के माला पहनाकर भी आप हनुमान जी को प्रसन्न किया जा सकता है.