File Photo
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी

    हर इंसान अपने जीवन में सुख, शांति, धन व ऐश्वर्य चाहता है। ताकि जीवन की गाड़ी चलती रहे। अगर घर में “आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया” वाली बात है, तब तो वास्तु पर गौर करना होगा। घर पर वास्तु संबंधी कुछ बातों का ध्यान रख कर जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। साथ ही जीवन, अन्न व धन संबंधी परेशानियां दूर होकर सुख, समृद्धि व खुशहाली का वास होगा। आइए जानें उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में:

    • वास्तु-शास्त्र के अनुसार, घर पर महालक्ष्मी की बैठी मुद्रा में तस्वीर लगाएं। साथ ही उसमें दोनों हाथियों की सूंड ऊपर की ओर हो।‌ इससे घर में पैसों की बरकत बनी रहती है।
    • वास्तु के अनुसार, प्लास्टिक के फूल या पौधे रखने से घर में दरिद्रता आती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा फैलती है। इसलिए कोशिश करें कि इन चीजों को रखने से बचें।
    • ज्योतिष-शास्त्र के मुताबिक, रात में किचन में जूठे बर्तन रखकर सोना नहीं चाहिए। इससे देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती है। ऐसे में धन संबंधी समस्या हो सकती है।
    • कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर घर की तिजोरी व धन रखने वाली अलमारी रखें। साथ ही इस कमरे में क्रीम कलर का पेंट करवाएं। इससे कमरे में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। ऐसे में धन बढ़ने के साथ घर में बरकत बनी रहेगी।
    • घर के पूजा स्थल पर कभी भी पैसा न जोड़ें। असल में, ऐसा करने से आपका ध्यान ईश्वर भक्ति से अधिक पैसों पर रहेगा। ऐसे में आपको भगवान की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।
    • अगर आप कर्ज से परेशान हैं, तो रविवार के दिन घर की उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करें। इससे आपका कर्ज  का भार कम होने में मदद मिलेगी।
    • ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार टूटा या खराब नहीं होना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा  आती  है। साथ ही आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।