Rama Ekadashi 2023
File Photo

    Loading

    -सीमा कुमारी  

    हिन्दू धर्म में जया एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, जो आज है। धार्मिक मान्यताओँ के अनुसार, यह व्रत माघ मास में शुक्ल पक्ष की तिथि को रखा जाता है। गुरूजनों के अनुसार, यह व्रत बड़ा ही फलदायिनी व्रत है, जो भी इस व्रत को भक्तिभाव से करता है। उसके जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं, इसके अलावा इस व्रत को करने से व्यक्ति भूत, प्रेत से भी मुक्त हो जाता है, लेकिन इस व्रत को करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जानें एकादशी व्रत में क्या करना चाहिए और क्या नहीं –

    जया एकादशी व्रत के दिन भूलकर न करें ये काम-

    • मान्यता अनुसार, इस दिन चावल खाने से मनुष्य रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेता है इसलिए इस दिन भूलकर भी चावल का सेवन न करें।
    • इस दिन किसी को अपशब्द नहीं बोलना चाहिए और लड़ाई-झगड़े से भी बचना चाहिए।
    • कहा जाता है कि इस दिन पति-पत्नी को ब्रह्राचार्य का पालन करना चाहिए।
    • गुरूजनों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की आराधना का दिन होता है इसलिए इस दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम में सोना भी नहीं चाहिए। इसके अलावा इस दिन न तो क्रोध करना चाहिए और न ही झूठ बोलना चाहिए।
    • कहा जाता है कि इस दिन चोरी करने से 7 पीढ़ियों को पाप भुगतना पड़ता है।
    • ऐसा माना जाता है कि अगर स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो उपवास न रखें ,केवल प्रक्रियाओं का पालन ही करें।
    • इस दिन तामसिक आहार, व्यवहार तथा विचार से बिल्कुल दूर ही रहें।