1/12
मुंबई: भारत देश में असल हीरो सैनिक मानें जाते हैं। वो 24 घंटे सरहद पर तैनात रह कर अपनी सुरक्षा करते हैं। ऐसे रियल हीरोज पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। साथ ही बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सनी देओल, शाहरुख खान जैसे सितारे सेना की वर्दी में दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है और ऐसे में सेना की वर्दी में नजर आए एक्टर्स को याद करना तो बनता है।
मुंबई: भारत देश में असल हीरो सैनिक मानें जाते हैं। वो 24 घंटे सरहद पर तैनात रह कर अपनी सुरक्षा करते हैं। ऐसे रियल हीरोज पर बॉलीवुड में कई फिल्में बनी हैं। साथ ही बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, सनी देओल, शाहरुख खान जैसे सितारे सेना की वर्दी में दिखाई दिए। गणतंत्र दिवस नजदीक आ रहा है और ऐसे में सेना की वर्दी में नजर आए एक्टर्स को याद करना तो बनता है।
2/12
विक्की कौशल: फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अभिनेता विक्की कौशल सेना के वर्दी में दिखाई दिए थे। उनका लुक और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ने 245 करोड़ का बिजनेस किया था। (फोटो- Googel)
विक्की कौशल: फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अभिनेता विक्की कौशल सेना के वर्दी में दिखाई दिए थे। उनका लुक और किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को नेशनल अवॉर्ड भी मिला। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ने 245 करोड़ का बिजनेस किया था। (फोटो- Googel)
3/12
अभिनेता सनी देओल एक नहीं दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में सेना की वर्दी में दिखाई दिए। बॉर्डर, हीरो अ लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, फर्ज, इंडियन जैसी कई फिल्मों में अभिनेता देशभक्ति की भावना जगाते नजर आए। (फोटो- Googel)
अभिनेता सनी देओल एक नहीं दो नहीं बल्कि कई फिल्मों में सेना की वर्दी में दिखाई दिए। बॉर्डर, हीरो अ लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई, फर्ज, इंडियन जैसी कई फिल्मों में अभिनेता देशभक्ति की भावना जगाते नजर आए। (फोटो- Googel)
4/12
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘लक्ष्य’ में अभिनेता लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका अदा करते दिखाई दिए थे। यह फिल्म  1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी। (फोटो- Googel)
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है। फिल्म ‘लक्ष्य’ में अभिनेता लेफ्टिनेंट करण शेरगिल की भूमिका अदा करते दिखाई दिए थे। यह फिल्म 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित थी। (फोटो- Googel)
5/12
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन भी कई बार फौज की वर्दी में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। एलओसी करगिल, जमीन, टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में अजय देवगन का देशभक्त अवतार दर्शकों को दीवाना बना गया। (फोटो- Googel)
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन भी कई बार फौज की वर्दी में बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। एलओसी करगिल, जमीन, टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में अजय देवगन का देशभक्त अवतार दर्शकों को दीवाना बना गया। (फोटो- Googel)
6/12
फिल्मी पर्दे पर अक्षय कुमार ने भी कई बार वर्दी पहनी हैं। कभी वो नेवी ऑफिसर बने तो कभी आर्मी ऑफिसर के रोल दिखाई दिए। अभिनेता अपने करियर में कई बाद वर्दी में नजर आए। (फोटो- Googel)
फिल्मी पर्दे पर अक्षय कुमार ने भी कई बार वर्दी पहनी हैं। कभी वो नेवी ऑफिसर बने तो कभी आर्मी ऑफिसर के रोल दिखाई दिए। अभिनेता अपने करियर में कई बाद वर्दी में नजर आए। (फोटो- Googel)
7/12
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मेजर साब, दीवार - लेट्स ब्रिंग ऑवर हीरोज बैक , अब तुम्हारे हवाले वतन, और लक्ष्य जैसी फिल्मो में वर्दी पहनी हैं और दर्शकों का मनोरंजन किया है। (फोटो- Googel)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने मेजर साब, दीवार - लेट्स ब्रिंग ऑवर हीरोज बैक , अब तुम्हारे हवाले वतन, और लक्ष्य जैसी फिल्मो में वर्दी पहनी हैं और दर्शकों का मनोरंजन किया है। (फोटो- Googel)
8/12
अभिषेक बच्‍चन ने फिल्‍म 'एलओसी' में एक सैनिक का किरदार अदा किया था। (फोटो- Googel)
अभिषेक बच्‍चन ने फिल्‍म 'एलओसी' में एक सैनिक का किरदार अदा किया था। (फोटो- Googel)
9/12
अभिनेता केके मेनन ने फिल्‍म 'शौर्य' सैनिक की वर्दी पहनी है। (फोटो- Googel)
अभिनेता केके मेनन ने फिल्‍म 'शौर्य' सैनिक की वर्दी पहनी है। (फोटो- Googel)
10/12
(फोटो- Googel)
(फोटो- Googel)
11/12
(फोटो- Googel)
(फोटो- Googel)
12/12
(फोटो- Googel)
(फोटो- Googel)