China Launches Remote Sensing Satellite Yaogan-33, Satellite Enters Orbit

Loading

बीजिंग: चीन (China) ने एक नए रिमोट सेंसिंग उपग्रह (Remote Sensing Satellite) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण ( Successfully Launched) किया है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के अनुसार उत्तर-पश्चिमी चीन में ‘जियुक्वान सैटेलाइट प्रक्षेपण केंद्र’ (Jiuquan Satellite Launch Center) से रविवार रात एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया।

खबर के अनुसार ‘लॉन्ग मार्च-4सी’ रॉकेट (Long March-4c Rocket) से ‘याओगान-33′ उप्रग्रह (Yaogan-33 Satellite) का प्रक्षेपण किया गया और यह निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया है।

मिशन (Mission) के तहत ‘माइक्रो और नैनो’ टेक्नोलॉजी प्रायोगिक उपग्रह को भी कक्षा में भेजा गया है। इन दोनों उपग्रहों का इस्तेमाल वैज्ञानिक प्रयोगों, भूमि संसाधन सर्वेक्षण, फसल उपज अनुमान और आपदा संबंधी पूर्वानुमानों में किया जाएगा। (एजेंसी)