China launches two satellites to detect gravitational wave
Representational Image

Loading

बीजिंग: चीन (China) ने सिचुआन प्रांत के शिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर (Satellite Launch Center) से बृहस्पतिवार को गुरुत्वाकर्षण तरंगों (Gravitational Waves) का पता लगाने के लिए दो उपग्रह प्रक्षेपित किए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ग्रेविटेशन वेब हाइ एनर्जी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक काउंटरपार्ट ऑल स्काई मॉनिटर (जीईसीएएम) मिशन के दो उपग्रहों को तड़के एक लॉन्ग मार्च-11 रॉकेट (Long March-11 Rocket) के जरिए प्रक्षेपित किया गया।

जेईसीएएम के दो उपग्रहों का इस्तेमाल उच्च ऊर्जा वाले खगोलीय घटनाओं जैसे कि गुरुत्वाकर्षण तरंग गामा-किरणों के बिखराव, उच्च उर्जा वाले फास्ट रेडियो ब्रस्ट्स (कुछ समय के लिए रेडियो तरंगो जैसे दिखने वाले किरणों का बिखराव), विशेष गामा किरणों के बिखराव पर निगरानी रखने के लिए किया जाएगा तथा इसका मकसद न्यूट्रॉन तारों और ब्लैक होल्स समेत कई अन्य चीजों और घटनाओं का अध्ययन करना है।