corona
File Photo

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 26,200 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 43 लाख 09 हजार 694 हो गई। जबकि 125 नए मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,126 हो गई है। वहीं राज्य में पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) में मामूली गिरावट दर्ज की गई। बुधवार (17.63) की तुलना में आज पॉजिटिविटी रेट 16.69 प्रतिशत रहा।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को त्रिशूर में सबसे अधिक 3,279 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद एर्नाकुलम 3,175, तिरुवनंतपुरम 2,598, मलप्पुरम 2,452, कोझिकोड 2,332, कोल्लम 2,124, पलक्कड़ 1,996, अलाप्पुझा 1,604, कोट्टायम 1,580, कन्नूर 1,532, पठानमथिट्टा 1,244, वायनाड 981, इडुक्की 848 और कासरगोड में 455 मामले सामने आए हैं।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 29,209 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 40 लाख 50 हजार 665 हो गई। वर्तमान में राज्य में 2 लाख 36 हजार 345 संक्रमितों का इलाज चल रहा हैं।

    राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,56,957 नमूनों की कोरोना टेस्ट की गई। फिलहाल राज्य में 6,08,450 लोग निगरानी में हैं। इसमें से 5,75,731 लोग होम/संस्थागत क्वारंटाइन में हैं। जबकि 32,719 लोग अस्पतालों में हैं। गुरुवार को 2,466 लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया।