bird flu
बर्ड फ्लू (fफाइल फोटो)

    Loading

    नई दिल्ली. चीन (China) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार वहां से आ रहे एक बयान में H3N8 बर्ड फ्लू संक्रमण (Bird Flu) की इंसानों में पहले मामले की घोषणा कर दी है। साथ में ऐसा भी कहा है कि, लोगों में इसके फैलने का जोखिम कम है। 

    बता दें कि साल 2002 में उत्तरी अमेरिकी वॉटरफाउल में पहली बार मिलने के बाद यह संक्रमण सर्कुलेट होने के लिए जाना जाता है। यह घोड़ों, कुत्तों और सील को संक्रमित करता रहा है लेकिन इसके पहले मनुष्यों में इसका पता नहीं चला था।

    घटना के अनुसार मध्य हेनान प्रांत में रहने वाले लड़के का परिवार घर पर मुर्गियों को पाले हुए था और जंगली बत्तखों की आबादी वाले इलाके में रहता था। हालांकि फिलहाल प्रशासन ने जनता को फिर भी मृत और बीमार पक्षियों से दूर रहने कहा है। साथ ही बुखार या सांस से जुड़े लक्षणों के लिए तुरंत डॉक्टरी सलाह लेने ली भी बात है।