Covid-19 curfew extended in Goa, restrictions will continue till September 6
Representative Image

    Loading

    बहुत खतरनाक ढंग से महामारी फैल(Coronavirus) रही है इसलिए यह सोचना गलत है कि नाइट कर्फ्यू लगाने (Night Curfew) से  (Coronavirus Vaccination) मुहिम को तेज करने की आवश्यकता है. रात में लोगों का अनावश्यक रूप से निकलना तो रोका जाएगा परंतु दिन में भी कितने ही लोग गैरजरूरी तौर पर बाहर निकलते हैं.

    उस पर भी रोक लगानी होगी ताकि संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके. इसके अलावा हर जिले में स्वास्थ्य केंद्र, बिस्तरों व दवा की उपलब्धता व वृद्धि पर जोर दिया जाना चाहिए. वैक्सीन की बरबादी न हो क्योंकि पैक खोलने के बाद 4 घंटे में उसमें मौजूद वैक्सीन लगा देनी पड़ती है अन्यथा वह बेकार हो जाती है. इसलिए केंद्र पर आए तमाम लोगों को टीका लगा दिया जाए चाहे वे सीनियर सिटीजन हों या नहीं! जनता को भी अधिकतम सजगता बरतते हुए मास्क, सैनिटाइजर व आपसी दूरी का पालन करना चाहिए क्योंकि जान है तो जहान है.