आज का भविष्य,  सोमवार, 27 मार्च 2023

Loading

आज का भविष्य– सोमवार 27 मार्च 2023
आज जन्म लिये बालक का फल–
आज जन्म लिया बालक स्पष्टवादी, परोपकारी, दार्शनिक प्रवृत्ति का होगा, अपने कार्य में निपुण होगा, नेतृत्व करने की क्षमता अच्छी रहेगी, सूक्ष्मदर्शी और दूरगामी होगा, अपने उद्देश्यों के प्रति तत्पर रहेगा।
मेष– विरोधी खुलकर आलोचना करेंगे, सोच समझकर पूंजी निवेश करें, कार्य की अधिकता से थकान महसूस होगी, महिला जाति की सलाह लेना तिकर रहेगा।
वृषभ– स्वास्थ्य में सुधार होगा, साझेदारी में बड़ी योजना शुरू कर सकते हैं, आर्थिक संसाधनों में वृद्धि होगी, सामाजिक कार्यों में उत्साह बना रहेगा।
मिथुन– कुछ लोग आपको अंधेरे में रखकर नुकसान कर सकते हैं, प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी, राजनैतिक कार्यों में रूचि एवं लगन रहेगी, अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी।
कर्क– मित्र की मदद से बिखरे कार्य समेटने में सफल होंगे, राजकीय मामलों में पक्ष मजबूत होगा, धार्मिक कार्यों के प्रति रूचि रहेगी, कामकाज में बाधायें आयेंगी और दूर होंगी।
सिंह– सूझबूझ से आगे बढे़ं सफलता मिलेगी, युवाओं को कामकाज में सफलता का योग है, वाद विवाद को टालें, स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, उदर विकार से कष्ट होगा।
कन्या– सपने पूरा करने का संभव है, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी, पारिवारिक सुख एवं सहयोग रहेगा, व्यवसाय में अनपेक्षित आगन्तुकों का समागम होगा।
तुला– आत्मविश्वास की कमी से बड़ा फैसला लेने से बचेंगें, अपनी कार्य योजना को गुप्त रखें, गुप्त शत्रुओं से सतर्कता वांछनीय, प्रयासों का लाभ मिलेगा।
वृश्चिक– बीती बातों को भूलकर कार्य करें, सफलता मिलेगी, स्वजनों एवं प्रयासों में इच्छित कार्य पूर्ण होगा, अनावश्यक विवादों को टालना हितकर रहेगा।
धनु– धार्मिक यात्रा की रूपरेखा बनेगी, सुख साधनों में वृद्धि होगी, अधिकारियों से मेलजोल बढे़गा, अनावश्यक खर्च बढे़गा।
मकर– रूका धन मिलने का योग है, जिम्मेदारी का कार्य बनेगा, कारोबारी यात्रा सफल रहेगी, निजी दायित्वों की पूर्ति होगी।
कुम्भ– आत्मविश्वास से अपनी बात कहें, राह आसान होगी, अपने सामान की सुरक्षा व्यवस्था स्वयं करना हितकर रहेगा, मनोविकारों से मुक्ति मिलेगी, दाम्पत्य सुख रहेगा।
मीन– कानूनी मामले में सावधानी से निर्णय की जरूरत है, खोया विश्वास फिर से मिलेगा, विवादास्पद मामलों को टालना हितकर रहेगा, पूज्य व्यक्ति की सलाह लेें।

व्यापार-भविष्य–
चैत्र शुक्ल षष्ठी को रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से गेहूं, चना, कपास, सन, वस्त्र, तांबा के भाव में तेजी होगी, अन्य वस्तुओं में हल्की तेजी की लाईन रहेगी। भाग्यांक 2512 है।