आज अनंत चतुर्दशी के दिन ‘गणेश विसर्जन’ के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

    Loading

    नई दिल्ली : जब भी हम कोई धार्मिक कार्य करते है तो हमारे लिए शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी होता है। साथ ही वह धार्मिक कार्य विधि विधान के साथ संपन्न हो यह कामना हम सब रखते है। आज अनंत चतुर्दशी है इस खास और पावन अवसर पर यह भी जानना बेहद जरूरी है कि विसर्जन के वक्त हमारे हाथों से जाने अनजाने में भूलकर भी गलतियां ना हों। 

    तो आईये जानते है गणेश विसर्जन के वक्त हमें किस बातों क्या ध्यान रखना बेहद जरूरी है…. 

    इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान 

    1. जब आप घर से विसर्जन के लिए गणपति जी की प्रतिमा या मूर्ति लेकर जायेंगे तो यह बात जरूर याद रखे की गणेश जी का मुख घर के अंदर की और हो। ध्यान रखे की घर से मूर्ति को ले जाते वक्त घर की ओर गणेश जी की पीठ ना हो। 

    2. विसर्जन करते वक्त भगवान गणेश से जाने-अनजाने में हुई अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगे। 

    3. बप्पा से प्रार्थना करें की आपके घर में सदैव सुख, समृद्धि का वास हों। 

    4. विसर्जन के पूर्व पुनः बाप्पा की आरती करें और सम्मान के साथ बप्पा का विसर्जन करें।